Home Featured उद्धारक का वर्षों से बाट जोहता झझरी चौक सिरुआ सड़क
June 2, 2019

उद्धारक का वर्षों से बाट जोहता झझरी चौक सिरुआ सड़क

दरभंगा कार्यालय:जिले में एक मात्र सड़क जिस पर अब तक सरकार की नजर शायद नही पड़ी है ।जिसका खामियाजा सिरुआ ,नवटोल, खैरा समेत दर्जनों गांव के लोग 20 वर्ष से अधिक समय से भुगत रहे है।सिरुआ गांव के बिक्रम सिंह, राणा नील कमल सिंह,ध्यानी पासवान,नवटोल के रुनु सिंह,राजेन्द्र राम, चक्का गावँ के उमा साह कहते है कि झझरी सिरुआ नवटोल कि यह सड़क कभी पगडंडी हुआ करता था जिसे जोरजा पंचायत के तत्कालीन मुखिया अपने वोटर को पंचायत मुख्यालय तक जोड़ने के लिए इस पगडंडी को सड़क में तब्दील किया था। उस वक्त से आज तक कई बार इस सड़क के नाम पर ठेकेदारों ने ठेका तो लिया लेकिन काम नहीं किया और पैसे की बंदरबांट कर लिया। 1990 में इस सड़क को बनाने हेतु एक ठेकेदार ने ठेका लिया और ईट पत्थर डालकर ठेकेदार राशि निकासी कर चंपत हो गया ।उस समय सिरुआ के ग्रामीणों ने लहेरिया सराय बहेरी पथ को दिवंगत हरेकांत झा के नेतृत्व में सड़क जाम कर दिया था। तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी सदर के आश्वासन पर जाम हटाया गया था। परंतु ठेकेदार ने उस सड़क पर कोई काम नहीं किया ।इस बात को लेकर दिवंगत हरेकांत झा तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलकर शिकायत दर्ज कराया था। परंतु आज तक सरकारी मशीनरी काम किया न हीं जनप्रतिनिधियों ने आवाज उठाया। वर्तमान में चार-पांच वर्ष पूर्व 9 करोड़ की लागत से झझरी चौक नव्तोल सिरुआ होते हुए उज्जैना चौक तक 9 किलोमीटर की सड़क का ठेका मुजफ्फरपुर के ठेकेदार ने लिया था। काम भी शुरू किया ।जगह जगह पुलिया का निर्माण तो कर दिया परंतु सड़क को उसी हालत में छोड़ संवेदक रफूचक्कर हो गया ।ना जाने इस सड़क पर किसकी नजर लगी हुई है। हर चुनाव में चाहे वह विधानसभा की चुनाव हो या फिर लोकसभा के चुनाव हो ,आने वाले से सभी ग्रामीण उम्मीदवारों के बीच इसी सड़क की मुद्दा को रखते आ रहे है। परंतु क्षेत्र के दो दो बार विधायक रहे अमरनाथ गामी ने भी सड़क का उद्धार नहीं करा सके तो वही लोकसभा पहुंचे रामचंद्र पासवान को भी पिछले चुनाव में इसी सड़क को जीर्णोद्धार कराने हेतु लोगों ने आग्रह किया था ।उन्होंने कहा था चुनाव जीतने के बाद इस सड़क को निश्चित रूप से बनाने का काम करवा लूंगा। परंतु 5 साल बीत चुके रामचंद्र पासवान इस क्षेत्र में नहीं पहुंचे। दूसरी बार 2019 की चुनाव में उम्मीदवार बंन कर समस्तीपुर लोकसभा से आए परंतु इस क्षेत्र में मतदाताओं के बीच नही पहुँचे और चुनाव जीतकर लोकसभा पहुँच गए। जब तत्कालीन मुख्यमंत्री ,जिला प्रशासन नहीं कुछ कर पाए तो आम लोग किससे शिकायत करें।

Share

Check Also

गोपालजी ठाकुर ने कराया नामांकन, जनसभा में पहुंचे एनडीए के कई दिग्गज नेता।

दरभंगा: गुरुवार को भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन …