Home Featured दो दर्जन से अधिक कर्मियों की नियुक्ति को सिंडीकेट की बैठक में किया गया अनुमोदित।
August 8, 2021

दो दर्जन से अधिक कर्मियों की नियुक्ति को सिंडीकेट की बैठक में किया गया अनुमोदित।

दरभंगा: कामेश्वर स‍िंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के अधीन पांच संस्कृत कालेजों में करीब दो दर्जन से अधिक शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की हुई नियुक्तियों को अनुमोदित किया गया है। रविवार को संस्कृत विवि में कुलपति प्रो. शशिनाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित स‍िंडिकेट की बैठक कई कई निर्णय लिए गए। स‍िंडिकेट सदस्यों ने सर्वसम्मति से ढेर सारे ऐसे निर्णय लिए हैं जिसका संस्कृत जगत पर दूरगामी सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकता है। बैठक में वैसे कर्मी जो या तो सेवा निवृत्त हो गए हैं, या पारिवारिक पेंशनभोगी हैं या फिर कार्यरत कर्मी जिन्हें विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित आवास खाली करने के लिए नोटिस दिया गया है, इसके बावजूद आवास खाली नहीं कर रहे, उनसे निर्धारित तिथि से पैनल रेंट वसूला जाएगा। इसके अलावा उक्त आवास खाली कराने की दिशा में भी पहल की जाएगी।

उपकुलसचिव प्रथम निशिकांत ने बताया कि उपशास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, ङ्क्षपडारुच में शासी निकाय द्वारा की गई प्रधानाचार्य की अस्थायी नियुक्ति समेत तीन शिक्षकेतर कर्मियों की नियुक्ति को अनुमोदित किया गया। इसी तरह अमीलाल बबुआ संस्कृत उपशास्त्री कालेज खारा बुधामा, मधेपुरा में प्रधानाचार्य समेत छह शिक्षक व तीन शिक्षकेतर कर्मियों की नियुक्ति के अलावा अनंतलाल सार्वजनिक संस्कृत उपशास्त्री कालेज जमुआ खमगड़ा, अररिया में तीन शिक्षक व तीन शिक्षकेतर कर्मियों की नियुक्ति को भी सिंडिकेट ने अनुमोदित कर दिया है। इसी तरह गोस्वामी लक्ष्मीनाथ मधुसूदन संस्कृत कालेज, वनगांव, सहरसा में एक शिक्षक समेत चार शिक्षकेतर कर्मियों की नियुक्ति को भी अस्थायी रूप से अनुमोदित कर दिया गया। श्रीनिवास मुकुंद रामानुज संस्कृत कालेज, बसांवकला, बक्सर में नियुक्त सहायक प्रध्यापक डा. उमाशंकर पाण्डेय की नियुक्ति को भी उनके कार्यभार ग्रहण की तिथि से ही अनुमोदन मिल गया है।

Share

Check Also

बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई सर्वाधिक वोटिंग, शाम तक कई मतदान केन्द्रों पर लगी रही वोटरों की कतार।

दरभंगा: लोकसभा सीट के लिए मतदान में सोमवार को बंपर वोटिंग कर बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के…