Home Featured डीडीसी ने किया शीशो पूर्वी पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण।
June 22, 2022

डीडीसी ने किया शीशो पूर्वी पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण।

दरभंगा: उप विकास आयुक्त अम्रिषा बैंस द्वारा बुधवार को सदर प्रखण्ड के शीशो पूर्वी पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया एवं सभी योजनाओं को सुचारू ढंग से कार्यान्वित करने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

सवर्प्रथम उन्होंने वार्ड नम्बर – 03 में संचालित नल-जल योजना के निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान योजना संतोषजनक पाया गया, परंतु नल के समीप सोख्ता नहीं बना हुआ होने के कारण जल-मीनार के पास सोख्ता बनाने हेतु कार्यक्रम पदाधिकारी,सदर को निर्देशित किया गया ।

Advertisement

निरीक्षण में पाया गया कि पंचायत भवन,शीशो पूर्वी का जीर्णोद्धार किया गया है एवं उसमें संबंधित विभिन्न विभाग द्वारा कार्य प्रारम्भ करने हेतु कार्रवाई की जा रही है ।

वार्ड नम्बर – 05 में राजकीय मध्य विद्यालय,शीशोडीह के प्रांगण में साफ-सफाई एवं मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जाँच की गयी तथा  संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिया गया।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित एवं निर्माणाधीन कई आवासों का निरीक्षण किया तथा अपूर्ण आवासों को स-समय पूर्ण करवाने हेतु स्थल पर उपस्थित आवास पर्यवेक्षक एवं संबंधित लाभुकों को निर्देश दिया।

मनरेगा अन्तर्गत संचालित किये जा रहे योजना के अंतर्गत वार्ड नम्बर – 07 के आँगनबाड़ी केन्द्र के प्रांगण में मिट्टी भराई कार्य प्राक्कलन अनुसार पूर्ण करवाने हेतु संबंधित को निदेश दिया गया।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…