Home Featured मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर संस्थान का डीएम ने किया गहन निरीक्षण।
June 22, 2022

मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर संस्थान का डीएम ने किया गहन निरीक्षण।

दरभंगा: मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर संस्थान कबड़ाघाट का जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन द्वारा बुधवार को गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्हें हजारों साल पुराना पांडुलिपि देखने को मिला। उन्होंने पांडुलिपि की रख-रखाव हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

पांडुलिपियों के संबंध में उन्होंने कहा कि यदि संभव हो तो पांडुलिपियों का डिजिटलाइजेशन कराया जाए, ताकि यह हमेशा के लिए सुरक्षित रह सके। बताया गया कि परिसर भ्रमण का मुख्य उद्देश्य कृषि विश्वविद्यालय के लिए जमीन की उपलब्धता थी।

Advertisement

इसके उपरांत वे राजकीय आयुर्वेदिक संस्थान, सारा मोहनपुर, दरभंगा का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पूरे परिसर का भ्रमण किया।

बताते चलें कि आयुर्वेदिक संस्थान में 28 एकड़ से ज्यादा जमीन उपलब्ध है, यह संस्थान पिछले 20 वर्ष से बंद है। आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य ने इस संबंध में बताया कि संस्थान के जीर्णोद्धार के लिए सरकार के स्टार पर कार्रवाई की जा रही है। इसके जीर्णोद्धार के लिए 200 करोड़ रुपये से अधिक राशि की निविदा हुई है। जिससे कई नए भवनों का निर्माण भी किया जाएगा। उम्मीद है कि इस वर्ष से नए सत्र का संचालन प्रारंभ हो जाएगा।

Share

Check Also

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे गोपाल जी ठाकुर, जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज।

दरभंगा: भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाख…