Home Featured शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी।
January 10, 2023

शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी।

दरभंगा: शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिले के प्रारंभिक स्कूलों में 15 जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधियों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। डीईओ समर बहादुर सिंह ने मंगलवार शाम पत्र जारी करके बंद शैक्षणिक गतिविधियों को और आगे बढ़ा दिया है। इस आदेश में भी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को बंद किया गया है। शिक्षक एवं अन्य कर्मी स्कूल के निर्धारित समय पर उपस्थित रहेंगे। मालूम हो कि शीतलहर के कारण शैक्षिक गतिविधियों को बंद रखने के लिए तीसरी बार आदेश जारी किया गया है।

Advertisement
Share

Check Also

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…