Home Featured दिनदहाड़े शहर में हुई पत्रकार के बाइक की चोरी, चोर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने।
April 21, 2023

दिनदहाड़े शहर में हुई पत्रकार के बाइक की चोरी, चोर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने।

दरभंगा: शहर में इनदिनों बाइक चोरों का आतंक बढ़ गया है। ताजा मामले में शुक्रवार को दिनदहाड़े लहेरियासराय थाना क्षेत्र से एक पत्रकार की ब्लू रंग की हीरो ग्लैमर बाईक जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर BRO7AE 4143 था, चोरी हो गयी। हालांकि पत्रकार ने चोर को बाइक लेकर भागते देख पीछा करने का भी प्रयास किया, पर चोर बाइक लेकर रफूचक्कर हो गया। इस सम्बंध में एपीएम थानाक्षेत्र के मझौलिया गांव निवासी पत्रकार कमलेन्द्र झा ने लहेरियासराय थाना में आवेदन भी दिया है। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए यातायात थाना अवस्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम से फुटेज खंगालने का प्रयास किया। इसमें चोर का भागते हुए फुटेज भी दिखा है।

Advertisement

पीड़ित पत्रकार कमलेन्द्र झा ने बताया कि समाचार संकलन के दौरान शाम करीब 4 बजे वे लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बंगालीटोला में आस्था हॉस्पिटल के बगल वाली गली में एक मकान के बाहर बाइक लगाकर अंदर गए। करीब साढ़े चार बजे उन्हें बाइक स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी तो वे बाहर निकले। उन्होंने देखा कि एक उजले रंग का शर्ट पहने और गर्दन पर गमछा डाले युवक उनका बाइक लेकर भाग रहा था। उन्होंने पैदल ही उसका पीछा करने का प्रयास किया। पर चोर शर्मा डायग्नोस्टिक के पास मुख्य सड़क पर निकलकर लहेरियासराय टॉवर की तरफ भाग गया।

कमलेन्द्र झा ने बताया कि उन्होंने इसकी त्वरित सूचना लहेरियासराय थाना को दी। तत्पश्चात थाना पहुंचकर आवेदन भी दिया है।

Share

Check Also

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

दरभंगा: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर…