Home Featured पर्यावरण संरक्षण हेतु सक्षम साईकिलिथोन का आयोजन हुआ संपन्न।
May 6, 2023

पर्यावरण संरक्षण हेतु सक्षम साईकिलिथोन का आयोजन हुआ संपन्न।

दरभंगा: जिला साइकिलिंग संघ एवं इंडियन ऑयल के संयुक्त तत्वावधान मे पर्यावरण संरक्षण हेतु साईकिलिथोन रैली का आयोजन आयुक्त आवास के निकट स्टेशन रोड लहेरियासराय से आदर्श मध्य विद्यालय होते हुए शनि मंदिर रास्ते शिक्षा विभाग स्थापना कार्यालय तक आयोजित किया गया।

Advertisement

साईकिलिथोन रैली का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि वरीय उप समाहर्ता सत्यम सहाय एवं वरीय उप समाहर्ता संस्कार रंजन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर किया।

अतिथियों का स्वागत दरभंगा जिला साइकिलिंग संघ के सचिव श्याम कुमार झा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव विनय कान्त ठाकुर ने किया।

इस अवसर पर इंडियन ऑयल मुजफ्फरपुर डिविजन के प्रबंधक पुरुषोत्तम चौधरी, मधुबनी सेल्स एरिया के प्रबंधक उमेश कुमार सिंह, दरंभगा सेल्स एरिया के सेल्स ऑफिसर दीपक कुमार, उद्घोषक पंकज कुमार, कुंदन कुमार, राजा पासवान एवं शशि यादव आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …