Home Featured रेलवे के अधिकारियों से वार्ता के बाद समाप्त हुआ सकरी-हरनगर रेलखंड पर परिचालन बहाल करवाने को लेकर जारी आंदोलन।
रेलवे के अधिकारियों से वार्ता के बाद समाप्त हुआ सकरी-हरनगर रेलखंड पर परिचालन बहाल करवाने को लेकर जारी आंदोलन।
दरभंगा: सकरी-हरनगर रेलखंड पर परिचालन बहाल करवाने एवं स्वीकृत मां जगदम्बा हॉल्ट का लोकार्पण करवाने कि मांग को विगत 3 मई से जारी जनसत्याग्रह समझौता के बाद स्थगित कर दिया गया।
इस संबंध में मां जगदम्बा हॉल्ट संघर्ष समिति के अध्यक्ष कृष्णा नन्द झा दादा, सचिव रामकुमार झा बबलू ने बताया कि गुरुवार को समस्तीपुर मंडल कार्यालय से मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मदन झा एवं बिरौल स्टेशन अधीक्षक राजीव कुमार सत्याग्रह स्थल पर पहुंच सत्याग्रहियों से वार्ता कर उक्त मांग पर अविलंब विधि सम्मत कार्रवाई करने के बात पर तत्काल सत्याग्रहियों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया तथा ज्ञापन सौंपा।
मेंटेनेंस कार्यों को लेकर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति।
दरभंगा: विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामनगर में मेंटेनेंस कार्यों को लेकर ओल्ड अनार फीडर से गुरु…