बाइक सवार युवक को जख्मी कर लूटा।
दरभंगा: दरभंगा में अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं। वे लगातार गंभीर आपराधिक घटनाओं को ऐसे अंजाम दे रहे हैं जैसे उनमें पुलिस का खौफ ही न हो।
ताजा मामले में अतरबेल-जाले पथ पर रतनपुर एवं सनहपुर के बीच गत 11 जून की देर शाम अपराधियों ने बंदूक के बट से हमला कर बाइक सवार युवक को जख्मी कर दिया एवं उसकी बाइक, मोबाइल आदि छीन लिए। जख्मी हालत में लहेरियासराय थाने के पंडासराय निवासी स्व. जितेंद्र महासेठ के पुत्र सोनू कुमार को सिंहवाड़ा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।
वह अपने सहकर्मी लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज निवासी मृत्युंजय कुमार के साथ जाले थाना क्षेत्र के राढ़ी गांव से अपने घर लौट रहा था। रतनपुर सनहपुर के बीच चौर में जैसे ही वह पहुंचा कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे रुकने को कहा। लेकिन बिना रुके दोनों युवक बाइक सहित भागने लगे। फिर अपराधियों ने बाइक से उनका पीछा किया और ओवरटेक कर रोक लिया। तीन अपराधियों में से दो के हाथ में बंदूक था। रुकते ही उसने बंदूक के बूट से हमला कर दिया। इससे सोनू कुमार जख्मी हो गए।
हमले के दौरान मृत्युंजय कुमार भी जख्मी हुए लेकिन सोनू कुमार को खून से लाशपत्र देख दोनों हक्का-बक्का हो गए। जैसे ही खून से लथपथ सोनू कुमार की मदद मृत्युंजय करने लगा कि बदमाशों ने मोबाइल बाइक एवं अन्य सामान छीन लिया और मौके से भाग निकले। इसी बीच घटना के 10 मिनट बाद एक राहगीर वहां पहुंचा। फिर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। दोनों ने मदद कर उसे सिंहवाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
लूट की घटना की जानकारी मिलते ही भरवाड़ा व रतनपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में भय व्याप्त हो गया। सिंहवाड़ा पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।
डॉ० शिला साहू ने संभाली डीएमसीएच सुप्रीटेंडेंट की कमान।
दरभंगा:- दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में चौथी महिला अधीक्षिका के रूप में डॉ. श…