NIPER JEE – 2024 की परीक्षा में दरभंगा के लाल ने किया कमाल।
दरभंगा: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER) ने NIPER संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) 2024 के लिए 15 जून को आयेजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में दरभंगा के लाल सचिन शिवम में 1656 रैंक लाकर पूरे मिथिला का नाम रौशन किया है। सचिन की सफलता पर उन्हें बधाइयां मिलनी शुरू हो गयी है।
दरभंगा जिले के केवटी प्रखण्ड के समैला मालियाटोल निवासी नरेंद्र कुमार का पुत्र सचिन बचपन से ही मेधावी था। उसके पिताजी की मलियाटोल में दवा दुकान है। सचिन ने देहरादून में रहकर इस परीक्षा की तैयारी की और सफलता हासिल की।
सचिन के सफलता की खबर सुनकर उसके परिवार एवं गांव में हर्ष का माहौल बन गया। सभी उसके घर पहुंच कर उनके परिजनों को बधाइयां दी।
बताते चलें कि इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन किया जाएगा। यह परीक्षा भारत भर में सात अलग-अलग संस्थानों में फार्मेसी में मास्टर और पीएचडी कार्यक्रमों में एडमिशन की की रूप में कार्य करती है। ये संस्थान NIPER अहमदाबाद, NIPER गुवाहाटी, NIPER हाजीपुर, NIPER हैदराबाद, NIPER कोलकाता, NIPER रायबरेली और NIPER SAS नगर (मोहाली) हैं।
बस की ठोकर से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन।
दरभंगा: बहादुरपुर थाने के दिलावरपुर दाल मिल के पास दोनार सोनकी सड़क पर शुक्रवार की सुबह कर…