Home Featured NIPER JEE – 2024 की परीक्षा में दरभंगा के लाल ने किया कमाल।
June 22, 2024

NIPER JEE – 2024 की परीक्षा में दरभंगा के लाल ने किया कमाल।

दरभंगा: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER) ने NIPER संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) 2024 के लिए 15 जून को आयेजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में दरभंगा के लाल सचिन शिवम में 1656 रैंक लाकर पूरे मिथिला का नाम रौशन किया है। सचिन की सफलता पर उन्हें बधाइयां मिलनी शुरू हो गयी है।

Advertisement

दरभंगा जिले के केवटी प्रखण्ड के समैला मालियाटोल निवासी नरेंद्र कुमार का पुत्र सचिन बचपन से ही मेधावी था। उसके पिताजी की मलियाटोल में दवा दुकान है। सचिन ने देहरादून में रहकर इस परीक्षा की तैयारी की और सफलता हासिल की।

Advertisement

सचिन के सफलता की खबर सुनकर उसके परिवार एवं गांव में हर्ष का माहौल बन गया। सभी उसके घर पहुंच कर उनके परिजनों को बधाइयां दी।

Advertisement

बताते चलें कि इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन किया जाएगा। यह परीक्षा भारत भर में सात अलग-अलग संस्थानों में फार्मेसी में मास्टर और पीएचडी कार्यक्रमों में एडमिशन की की रूप में कार्य करती है। ये संस्थान NIPER अहमदाबाद, NIPER गुवाहाटी, NIPER हाजीपुर, NIPER हैदराबाद, NIPER कोलकाता, NIPER रायबरेली और NIPER SAS नगर (मोहाली) हैं।

Share

Check Also

दरभंगा का ऐसा गांव जहां 21वीं सदी में पीने के पानी केलिए ग्रामीणों ने शुरू किया अनशन।

दरभंगा: सुनने में आश्चर्य भले लग रहा हो, पर यह सत्य है कि 21वीं सदी में दरभंगा में पीने के…