कब्रिस्तान में लगी आग पर काबू केलिए अग्निशमन की टीम को करनी पड़ी मशक्कत।
दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के कटासा पंचायत के पैगंबरपुर में स्थित कब्रिस्तान परिसर में शनिवार की दोपहर अचानक लगने से अफरा तफरी मच गई। खर पतवार में लगी आग देखते ही देखते कब्रिस्तान परिसर में रखे सूखे खर के ढेर तक पहुंच गई। जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
ऊंची-ऊंची लपटों को देख अग्निशमन दस्ते को सूचना दी गई। मौके पर एक के बाद एक कुल तीन अग्निशमन वाहन पहुंचे तब जाकर आग पर काबू पाया गया। इस दौरान कई हरे पेड़ आग की चपेट में आकर जल गए।
घटनास्थल पर कुल्हाड़ी व पानी की बोतल पड़ी थी जिसको देखकर ग्रामीण आशंका व्यक्त कर रहे थे मजदूर द्वारा बीड़ी या गांजा पीकर जलता टुकड़ा फेंकने से आग लगी होगी।
आग को देख ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू कर दी थी। लेकिन आग की लपट के आगे ग्रामीणों की कोशिश नाकाम साबित हो रही थी। अग्निशमन वाहन के आने पर आग पर काबू पाया जा सका।
बस की ठोकर से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन।
दरभंगा: बहादुरपुर थाने के दिलावरपुर दाल मिल के पास दोनार सोनकी सड़क पर शुक्रवार की सुबह कर…