Home Featured कब्रिस्तान में लगी आग पर काबू केलिए अग्निशमन की टीम को करनी पड़ी मशक्कत।
June 22, 2024

कब्रिस्तान में लगी आग पर काबू केलिए अग्निशमन की टीम को करनी पड़ी मशक्कत।

दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के कटासा पंचायत के पैगंबरपुर में स्थित कब्रिस्तान परिसर में शनिवार की दोपहर अचानक लगने से अफरा तफरी मच गई। खर पतवार में लगी आग देखते ही देखते कब्रिस्तान परिसर में रखे सूखे खर के ढेर तक पहुंच गई। जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

Advertisement

ऊंची-ऊंची लपटों को देख अग्निशमन दस्ते को सूचना दी गई। मौके पर एक के बाद एक कुल तीन अग्निशमन वाहन पहुंचे तब जाकर आग पर काबू पाया गया। इस दौरान कई हरे पेड़ आग की चपेट में आकर जल गए।

Advertisement

घटनास्थल पर कुल्हाड़ी व पानी की बोतल पड़ी थी जिसको देखकर ग्रामीण आशंका व्यक्त कर रहे थे मजदूर द्वारा बीड़ी या गांजा पीकर जलता टुकड़ा फेंकने से आग लगी होगी।

Advertisement

आग को देख ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू कर दी थी। लेकिन आग की लपट के आगे ग्रामीणों की कोशिश नाकाम साबित हो रही थी। अग्निशमन वाहन के आने पर आग पर काबू पाया जा सका।

Share

Check Also

कोसी बैराज से छोड़ा गया रिकॉर्ड क्यूसेक पानी, दरभंगा सहित कई जिले में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी।

दरभंगा: नेपाल के तराई और उत्तर बिहार में लगातार हो रही बारिश की वजह से राज्य के 13 जिलों म…