शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की, तस्कर को पुलिस के कब्जे से छुड़ा ले गया उसका समर्थक।
दरभंगा: बिरौल थाने के शिवनगर घाट में साेमवार काे दिन के 10.30 बजे शराब तस्कर रंजीत झा काे पकड़ने गई पुलिस के साथ उसके समर्थकाें ने धक्कामुक्की कर उसे छुड़ा लिया। थाना अध्यक्ष एसएन सारण ने उसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हाल के दिनाें में राेहार महमूदा गांव से एक ट्रक से मारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई थी। जिसमें रंजीत झा मुख्य अाराेपी था। साेमवार काे गुप्त सूचना मिली कि रंजीत झा शिवनगर घाट के पास है। पीएसअाई मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस काे उसे गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया। तब तक उसके समर्थकाें ने पुलिस से धक्कामुक्की पर रंजीत काे पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि रंजीत शराब तस्करी मामले में पहले भी जेल जा चुका था। वह व उसका भाई अजीत झा इस क्षेत्र का शराब तस्कर है।
प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण मामले में ढाई महीने बाद पुलिस…