नोटों की जगह कागज की गड्डी थमाकर लोगों को ठगने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: जिले में एक ऐसा गिरोह काफी लंबे समय से सक्रिय था जो लोगों नोटो की जगह कागज की गड्डी थमाकर ठगी को अंजाम देता था। अब यह गिरोह सिमरी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। बैंक ग्राहकों को नोटों की जगह कागज की गड्डी थमाकर ठगी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को सिमरी थाने की पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।
ये सभी ठग पूर्वी चंपारण से आकर लगातार ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे, लेकिन इस बार इन लोगों को मासूम लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने तकनीकी सेल की मदद से कार सवार सभी बदमाशों को एक साथ दबोच लिया।
तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से 40 हजार रुपये और पांच मोबाइल को जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में पूर्वी चंपारण के कोटवा थानाक्षेत्र के सुभाष प्रसाद, मुकेश कुमार सिंह, पवन कुमार सहनी और कृष्ण कुमार महतो शामिल हैं।
गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि इन आरोपियों ने 18 अप्रैल को सिमरी की पीएनबी शाखा के एक ग्राहक से एक लाख 20 हजार रुपये ठगी कर लिया था और फरार हो गए थे। इसे लेकर 20 अप्रैल को पीड़ित अभय कुमार यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इसके बाद पुलिस ने अपनी ठगों को पकड़ने के लिए छानबीन शुरू की। पुलिस ने बैंक शाखा की सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो सभी आरोपियों के चेहरे सामने आ गये। इसके अलावा पुलिस को टोल प्लाजा के पास से भी कई अहम शुराग मिले थे।
सुरागों का पीछा कर रही पुलिस को आरोपियों का मोबाइल नंबर भी बरामद हो गया। इसके बाद पुलिस को पता चला कि ये सभी ठग एक बार फिर सिमरी में ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर बिठौली चौक पहुंच गई, जहां आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए एक कार में बैठे हुए थे।
एसडीपीओ ने बताया कि सभी से पूछताछ चल रही है। बैंक खातों की जानकारी ली जा रही है। सभी खातों को फ्रीज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोटवा के सुभाष प्रसाद को पटना जिले के गोपालपुर थाने की पुलिस ने 15 नवंबर 2022 को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया था। जेल से आने के बाद ही वारदात को फिर से अंजाम देने लगा। शेष आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।
पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।
दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…