Home Featured हाई कोर्ट के आदेश पर खाली कराया गया अतिक्रमण।
May 5, 2023

हाई कोर्ट के आदेश पर खाली कराया गया अतिक्रमण।

दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत बनौली पंचायत के फुलथुआ में शुक्रवार को अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। सीओ चौधरी बसंत कुमार सिंह के नेतृत्व में सिमरी थाना पुलिस की मौजूदगी में हाईकोर्ट के आदेश पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई फूस की झोपड़ी व जमीन पर रखी ईंट व अन्य सामग्री को हटाया गया। सीओ ने बताया कि स्थानीय नन्हकी सहनी ने अतिक्रमण खाली करने को लेकर हाई कोर्ट में अपील की थी। 28 अप्रैल को पारित आदेश के आलोक में सरकारी जमीन से अतिक्रमण को खाली कराया गया है।

Advertisement

पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है ताकि साक्ष्य के साथ प्रतिवेदन माननीय न्यायालय को समर्पित किया जाए। बताया गया कि पांच अप्रैल 2022 को भी अतिक्रमण खाली कराया गया था लेकिन बाद में पुनः अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया था। नन्हकी सहनी ने स्थानीय बिलटू सहनी व उसके तीन पुत्र नुनु सहनी, फूल सहनी व अरुण सहनी के खिलाफ सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर लिए जाने की शिकायत की थी। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र पासवान व अन्य लोग उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुजारी हत्याकांड मामले में अदालत ने तीन को ठहराया दोषी।

दरभंगा: शहर के रामबाग परिसर स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में सोमवार को क…