Home Featured लोक सभा चुनाव को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक।
4 weeks ago

लोक सभा चुनाव को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक।

दरभंगा: समाहरणालय सभागार में लोक सभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने बुधवार को वरीय पदाधिकारी, कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ आदि के साथ समीक्षा बैठक की।

Advertisement

डीएम ने बारी-बारी से मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं बीडीओ को अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सुविधाओं को यथाशीघ्र दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदाता सूची के अनुसार मतदान केंद्रों की दूरी रखने एवं तदनुसार मतदान केंद्रों का नाम अंकित करवा लेने के निर्देश दिए।

Advertisement

डीएम ने कहा कि मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ मतदान केन्द्रों पर चापाकल कार्यरत नहीं है। डीएम ने तत्काल पीएचईडी विभाग को दो दिनों में चापाकल दुरस्त कराने का निर्देश दिया।

Advertisement
Share

Check Also

सड़क किनारे मिली अज्ञात की लाश, मानसिक रूप से था बीमार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली सड़क किनारे अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ…