करेंट लगने से बजुर्ग की मौत।
दरभंगा: जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कसरोर गांव में करंट लगने से 60 वर्षीय बुजुर्ग कृष्ण कांत झा उर्फ गोनू झा की मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक कृष्ण कांत झा अपनें घर से रोज की तरह खेत में मजदूर से काम करवाने हर रोज जाते थे। इसी दौरान रविवार को भी मजदूर से काम करवाने को लेकर खेत गए थे।इसी दौरान वह खेत से निकलकर रुचीघाट से कसरोर जाने वाले रास्ते के किनारे बरगद पेड़ के पास चापकल पर पानी पीने के बाद बरगद पेड़ के पास बैठ गए। हवा के कारण ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार के तार पेड़ के संपर्क में आ गई, जिससे पेड़ से सटकर बैठे कृष्ण कांत झा को करंट लगा। इसके कारण उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर शव पर पड़ी। लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, जहां घटनास्थल पर मृतक के भतीजे माधव कुमार पहुंच कर शव को अपने घर लाया। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया है। मृतक अपने पीछे दो बेटे और दो बेटी से भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …