पुजारी हत्याकांड के तीन आरोपियों को भेजा गया जेल, बहस की तिथि निर्धारित।
दरभंगा: जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत ने विश्वविद्यालय थानाकांड सं.324/21 से संबंधित सत्रवाद सं.197/23 में त्वरित न्याय निर्णय हेतु वाद अभिलेख को अभियोजन पक्ष का बहस के लिए मंगलवार 17 दिसंबर की तिथि निर्धारित किया है।
रामबाग स्थित कंकाली मंदिर के पुजारी राजीव कुमार झा उर्फ अंटू की निर्मम हत्या को लेकर सत्रवाद का विचारण चल रहा है। गत 13 दिसंबर को मृतक पुजारी के पुत्र आयुष वैभव पर गोली चलाकर हत्या का प्रयास किया गया है। एपीपी रेणु झा ने बताया कि गवाहों और अभियुक्तों की सुरक्षा और इस केश में त्वरित न्याय निर्णय करने के मद्देनजर कांड के तीनों अभियुक्त अभिजीत श्रीवास्तव, अंशु ठाकुर और अभिषेक राज को न्यायिक अभिरक्षा में सोमवार को जेल भेजा गया है।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…