Home Featured डाक विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देने केलिए डाक चौपाल का किया गया आयोजन।
February 11, 2025

डाक विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देने केलिए डाक चौपाल का किया गया आयोजन।

दरभंगा: जिले के बिरौल प्रखंड अंतर्गत पोखराम उत्तरी पंचायत के पंचायत सरकार भवन परिसर में मंगलवार को पोखराम शाखा डाकपाल की ओर से डाक चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डाक अधीक्षक एसएस सुमन की अध्यक्षता में लगाए गए चौपाल में डाक अधीक्षक ने आम लोगों को डाक विभाग द्वारा संचलित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही डाक विभाग से जुड़कर आरडी, डाक जीवन बीमा, आरपीएलआई, आईपीपीबी के खाता खोलने सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से बताया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस चौपाल में 193 नया पीओएसबी खाता खोला गया। 16 आरपीएल आई पॉलिसी, 23 नया आईपीपीबी खाता खोला गया। वहीं विकास पदाधिकारी सुनील कुमार झा ने बताया कि डाक विभाग केंद्र सरकार की संस्था है इसमें किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं होती है। उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग डाक विभाग से जुड़कर कई फायदेमंद योजनाओं का लाभ ले।

Advertisement

पोखराम शाखा डाकपाल विपिन कुमार चौधरी ने डाक अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी को भाग चादर से सम्मानित किया। मौके पर कार्यालय सहायक पूर्वी अनुमंडल बेनीपुर प्रिंस कुमार, डाक अधिदर्शक राजेश कुमार सिंह, बबलू भारती, पोस्टमैन कमल चौधरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Advertisement
Share

Check Also

गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…