शादी नहीं करने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार।
दरभंगा: पुलिस ने सोमवार को एक महिला की हत्या मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक मधुबनी का रहने वाला है और मृतका का प्रेमी है। दोनों के बीच पिछले पांच सालों से अफेयर चल रहा था।

बताया जा रहा है कि महिला ने प्रेमी से अलग-अलग समय पर करीब दो लाख रुपए लिए। इसके साथ ही शादी करने का वादा भी किया। लेकिन महिला शादी नहीं कर रही थी। इससे प्रेमी नाराज था।

पुलिस ने बताया कि ‘महिला की लाश दरभंगा के जमालपुर के झगरुआ मोड़ के पास गेहूं के खेत में 28 फरवरी की सुबह मिली थी। गला रेता हुआ था और बॉडी पर भी चाकू से हमले के निशान थे।
महिला की लाश मिलने के बाद जमालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। महिला की पहचान मोहम्मद राशिद सीमरी की पत्नी अमाना खातून (28) के रूप में की गई थी। घटना के वक्त राशिद सूरत में था, जहां वो मजदूरी करता है।

पुलिस के मुताबिक, महिला की लाश मिलने के बाद उसकी फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट की गई, जिसके बाद सिमरी पंचायत के मुखिया की ओर से उसकी पहचान की गई और बताया गया कि महिला एक दिन पहले यानी 27 फरवरी की शाम चार साल के बच्चे के साथ दवा लाने के लिए बाजार गई थी।
पुलिस की ओर से पड़ताल करने पर पता चला कि महिला का बेटा घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के रसियारी पुल के पास एक पांव में जूता पहनकर रोता बिलखता मिला था। महिला के शव के पास उसके बेटे के एक पैर का जूता मिला था।

मुस्तकीम ने बताया कि ‘कुछ किस्तों में मैंने आमना खातून को दो लाख रुपए दिए थे। मैं उससे शादी के लिए भी तैयार था, लेकिन वो टाल मटोल करती थी और मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करती थी। इससे परेशान होकर उसकी हत्या कर दी।’
गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…