Home Featured कदाचार मुक्त होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा:- डीएम।
March 9, 2019

कदाचार मुक्त होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा:- डीएम।

दरभंगा कार्यालय:-नालंदा खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बी.एड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा – 2019 रविवार से आयोजित होगी। इस परीक्षा के आयोजन हेतु दरभंगा जिला मुख्यालय में कुल 18 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। परीक्षा की अवधि 09ः00 बजे पूर्वाह्न से 11ः00 बजे पूर्वाह्न है। इस परीक्षा में भाग ले रहे परीक्षार्थियों को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर समय पूर्व पहुँचना होगा। परीक्षा केन्द्र के गेट पर सभी परीक्षार्थियों की बारीकी से जाँच की जाएगी। जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ0 त्यागराजन एस.एम. ने कहा कि बी.एड. संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पूर्ण स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त करायी जाएगा। परीक्षा में पूरी सख्ती बरती जाएगी ताकि कोई भी परीक्षार्थी कदाचार का प्रयोग करने में सफल नही होने पाए। सभी संबंधित केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा ड्यूटी में तैनात वीक्षकों एवं कर्मियों पर भी पूरी निगरानी रखी जाए। कर्मियों को हिदायत दे दिया जाए कि वे वीक्षण कार्य के दौरान अपने पास किसी भी प्रकार का मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, किताब अथवा कॉपी नही रखेगें। वे समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेदकर सभागार में आयोजित परीक्षा की तैयारी हेतु समीक्षा बैठक में अधिकारियों एवं केन्द्राधीक्षकों को सम्बोधित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा ड्यूटी में पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल के साथ दण्डाधिकारियों को ड्यूटी में लगाया गया है, जो परीक्षा को स्वच्छ, कचारमुक्त सम्पन्न कराने में अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। उन्होनें कहा कि बी.एड प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन पहली बार आयोजित हो रहे है। इसलिए परीक्षा की सुचिता कायम रखी जाए।
इससे पूर्व उप विकास आयुक्त डॉ0 कारी प्रसाद महतो ने इस परीक्षा के आयोजन हेतु विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत निर्देशों के बारे में जानकारी दिया। उन्होने कहा कि इस परीक्षा में भाग ले रहे परीक्षार्थियों को अपने साथ काली या नीली स्याही वाली बॉल पेन, प्रवेश-पत्र एवं एक फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है। इसके अलावा अन्य कोई अवांछित सामग्री परीक्षा केन्द्र के अन्दर ले जाने की अनुमति नही होगी।
बैठक में डी.डी.सी., ए.डी.एम सहित सभी दण्डाधिकारी, सभी केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे।

Share

Check Also

पांच दिनों तक प्रचंड लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी।

दरभंगा: 20 से 24 अप्रैल तक लोगों को तेज धूप व लू का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने इसको …