दरभंगा में थम नहीं रहा अपराध, युवक की निर्ममता से हत्या कर लाश को बगीचे में फेंका।
दरभंगा: इन दिनों दरभंगा जिले में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है। आये दिन गोलीबारी एवं हत्या आदि की खबरें आने लगी है। इसी क्रम में गुरुवार को एकबार फिर एक युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है।

घटना जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा स्थित डेवढ़ी पोखर के उतरवारी भिंडा स्थित प्रमोद सिंह के बागीचे से पुलिस ने गुरुवार की सुबह 20-25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। युवक की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या की गई है। युवक की बांह पर भी कई जगहों पर जख्मों के निशान हैं। उसके शरीर के कपड़े पर कई जगहों पर खून के धब्बे हैं।

जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि घटनास्थल के मुआयने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की घटनास्थल पर ही धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है।

साथ ही बताया जाता है कि साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से युवक के चेहरे को हत्यारों ने जला देने का प्रयास किया है।
मृत युवक की जेब से खैनी का एक डब्बा, एक ब्लूटुथ और 300 रुपए मिले हैं। उसकी बायीं बांह पर विकास लिखा हुआ है। इससे ऐसा लगता है कि युवक का नाम विकास है, लेकिन उसके पास से ऐसा कोई सामान नहीं मिला है, जिससे कि उसकी पूरी पहचान की जा सके।

घटनास्थल से पानी का एक बोतल, एक टिफिन कैरियर व एक चप्पल भी मिली है। तकनीकी साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल की बैरिकेडिंग कर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया है कि पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है। परिजनों से जानकारी ली जाएगी ताकि हत्यारे की पहचान हो सके।
दरभंगा में बढ़ा बंदरों का आतंक, बंदरों के झुंड ने पुजारी को किया घायल।
दरभंगा: बंदरों के झुंड ने किलाघाट, शिव मंदिर के पुजारी संजय गिरी को बुरी तरह घायल कर दिया …