Home Featured दरभंगा में थम नहीं रहा अपराध, युवक की निर्ममता से हत्या कर लाश को बगीचे में फेंका।
2 weeks ago

दरभंगा में थम नहीं रहा अपराध, युवक की निर्ममता से हत्या कर लाश को बगीचे में फेंका।

दरभंगा: इन दिनों दरभंगा जिले में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है। आये दिन गोलीबारी एवं हत्या आदि की खबरें आने लगी है। इसी क्रम में गुरुवार को एकबार फिर एक युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है।

Advertisement

घटना जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा स्थित डेवढ़ी पोखर के उतरवारी भिंडा स्थित प्रमोद सिंह के बागीचे से पुलिस ने गुरुवार की सुबह 20-25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। युवक की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या की गई है। युवक की बांह पर भी कई जगहों पर जख्मों के निशान हैं। उसके शरीर के कपड़े पर कई जगहों पर खून के धब्बे हैं।

Advertisement

जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि घटनास्थल के मुआयने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की घटनास्थल पर ही धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है।

Advertisement

साथ ही बताया जाता है कि साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से युवक के चेहरे को हत्यारों ने जला देने का प्रयास किया है।

मृत युवक की जेब से खैनी का एक डब्बा, एक ब्लूटुथ और 300 रुपए मिले हैं। उसकी बायीं बांह पर विकास लिखा हुआ है। इससे ऐसा लगता है कि युवक का नाम विकास है, लेकिन उसके पास से ऐसा कोई सामान नहीं मिला है, जिससे कि उसकी पूरी पहचान की जा सके।

Advertisement

घटनास्थल से पानी का एक बोतल, एक टिफिन कैरियर व एक चप्पल भी मिली है। तकनीकी साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल की बैरिकेडिंग कर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया है कि पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है। परिजनों से जानकारी ली जाएगी ताकि हत्यारे की पहचान हो सके।

Share

Check Also

दरभंगा में बढ़ा बंदरों का आतंक, बंदरों के झुंड ने पुजारी को किया घायल।

दरभंगा: बंदरों के झुंड ने किलाघाट, शिव मंदिर के पुजारी संजय गिरी को बुरी तरह घायल कर दिया …