मंदिर परिसर में कार की ठोकर से अधेड़ की मौत।
दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के श्यामा माई मंदिर परिसर में कार की ठोकर से 40 वर्षीय व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोग और पुलिस की सहायता से अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के रहने वाले गंगा चौपाल के 40 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार के रूप में हुई है। मृतक को आंख से कम दिखाई दे रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक हिरासत में ले लिया गया।

वहीं कार को जप्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि कार जप्त कर लिया गया है। वहीं ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम डीएमसीएच में कराने के लिए भेज दिया गया है।

दुष्कर्म मामले में तीन वर्ष कारावास सहित 25 हजार अर्थदंड की सजा।
दरभंगा: पॉक्सो कोर्ट दरभंगा के विशेष न्यायाधीश प्रोतिमा परिहार की अदालत ने एक नाबालिग के स…