ढेड़ महीने पहले हुई थी युवक की शादी, हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से मौत।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ के पास मंगलवार को निर्माणाधीन मकान में छड़ बांधने के दौरान बिजली तार के संपर्क में आने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में इलाज के लिए उसे डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया।

जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के आकोपुर (बेलवागंज) निवासी अकलू पंडित के पुत्र श्रवण कुमार(24) के रूप में की गई है।

युवक की मौत की खबर सुनकर दर्जनों परिजन और मोहल्लेवासी इमरजेंसी विभाग पहुंच गए। परिजनों की चीत्कार से पूरा परिसर गूंज उठा। परिजनों की भीड़ के बीच मौजूद मृतक की मां और कई अन्य महिला परिजन बार- बार बेहोश हो रही थीं। मृतक के पिता का रोते-रोते बुरा हाल था। उन्हें संभालने में लोगों को घोर मशक्कत करनी पड़ी। गमगीन माहौल देख मजबूत दिल वालों का कलेजा भी पसीज गया।

मृतक के चचेरे भाई संजय पंडित ने बताया कि करीब ढेड़ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। श्रवण की मौत की खबर सुनकर उसकी पत्नी पूरी तरह टूट चुकी है। उसने बताया कि श्रवण दिल्ली मोड़ के पास एक निर्माणाधीन मकान में छड़ बांधने का काम कर रहा था। इस दौरान छड़ के बिजली तार के संपर्क में आ जाने से उसे करेंट लग गया। साथ काम कर रहे एक अन्य मजदूर ने उसे डीएमसीएच पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अपहृत बालक को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर किया बरामद।
दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र के बस्तवाड़ा गांव से रविवार शाम अगवा हुए संजय राम के एक वर्षीय प…