Home Featured ढेड़ महीने पहले हुई थी युवक की शादी, हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से मौत।
2 weeks ago

ढेड़ महीने पहले हुई थी युवक की शादी, हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से मौत।

दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ के पास मंगलवार को निर्माणाधीन मकान में छड़ बांधने के दौरान बिजली तार के संपर्क में आने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में इलाज के लिए उसे डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया।

Advertisement

जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के आकोपुर (बेलवागंज) निवासी अकलू पंडित के पुत्र श्रवण कुमार(24) के रूप में की गई है।

Advertisement

युवक की मौत की खबर सुनकर दर्जनों परिजन और मोहल्लेवासी इमरजेंसी विभाग पहुंच गए। परिजनों की चीत्कार से पूरा परिसर गूंज उठा। परिजनों की भीड़ के बीच मौजूद मृतक की मां और कई अन्य महिला परिजन बार- बार बेहोश हो रही थीं। मृतक के पिता का रोते-रोते बुरा हाल था। उन्हें संभालने में लोगों को घोर मशक्कत करनी पड़ी। गमगीन माहौल देख मजबूत दिल वालों का कलेजा भी पसीज गया।

Advertisement

मृतक के चचेरे भाई संजय पंडित ने बताया कि करीब ढेड़ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। श्रवण की मौत की खबर सुनकर उसकी पत्नी पूरी तरह टूट चुकी है। उसने बताया कि श्रवण दिल्ली मोड़ के पास एक निर्माणाधीन मकान में छड़ बांधने का काम कर रहा था। इस दौरान छड़ के बिजली तार के संपर्क में आ जाने से उसे करेंट लग गया। साथ काम कर रहे एक अन्य मजदूर ने उसे डीएमसीएच पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisement
Share

Check Also

अपहृत बालक को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर किया बरामद।

दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र के बस्तवाड़ा गांव से रविवार शाम अगवा हुए संजय राम के एक वर्षीय प…