Home Featured राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर एसडीपीओ एवं थानाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित।
2 weeks ago

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर एसडीपीओ एवं थानाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित।

दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश  विनोद कुमार तिवारी ने 10 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के मद्देनजर जिले के सभी एसडीपीओ एवं थानाध्यक्षों के साथ बैठक किया।

Advertisement

थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होने के लिए विभिन्न न्यायालयों द्वारा शमनीय वादों के पक्षकारों को नोटिस जारी किया गया है।

Advertisement

लोक अदालत की सफलता के लिए सभी पक्षकारों तक नोटिस पहुंचना जरूरी है। उन्होंने कहा कि नोटिस तामिल कराने वाले कर्मी द्वारा पक्षकारों को ये भी बताया जाना चाहिए कि वाद समझौता योग्य है तथा सभी पक्षकार आपस में मिलजुलकर मुकदमा समाप्त करा लें। इससे पक्षकारों का मनोबल बढ़ेगा और वे लोक अदालत में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगें।

Advertisement

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी एसडीपीओ को नोटिस तामिले की निगरानी की जिम्मेदारी देते हुए कहा कि लोक अदालत तभी सफल होगा जब ससमय पक्षकारों को नोटिस मिल जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव आरती कुमारी ने कहा कि कोर्ट केस के अलावा बैंकों के ऋण संबंधी मामलों के नोटिस भी तामिल कराया जाना है। सभी नोटिसों का तामिला कराकर तामिला रिपोर्ट प्राधिकार कार्यालय या फिर संबंधित न्यायालय में जमा करायें।

Advertisement
Share

Check Also

दरभंगा में बढ़ा बंदरों का आतंक, बंदरों के झुंड ने पुजारी को किया घायल।

दरभंगा: बंदरों के झुंड ने किलाघाट, शिव मंदिर के पुजारी संजय गिरी को बुरी तरह घायल कर दिया …