Home Featured मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की भेंट चढ़ी दरभंगा की बच्ची, ट्रैक्टर के कुचलने से मौत।
3 weeks ago

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की भेंट चढ़ी दरभंगा की बच्ची, ट्रैक्टर के कुचलने से मौत।

दरभंगा: मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के डेरा गांव में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। मरीन ड्राइव पर टैंकर से पानी का छिड़काव करते समय एक 7 वर्षीय बच्ची ट्रैक्टर की चपेट में आ गई।

Advertisement

ट्रैक्टर बच्ची के सिर पर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान अनोखी कुमारी के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

Advertisement

अनोखी दरभंगा की रहने वाली थी और पांच महीने से अपने नानी के घर रह रही थी। घटना से एक दिन पहले ही उसका सरकारी स्कूल की पहली कक्षा में नामांकन हुआ था। घटना के समय वह ट्यूशन जाने वाली थी।

Advertisement

ब्रह्मपुरा थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि चालक की लापरवाही से हुई इस घटना में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Advertisement
Share

Check Also

अजब प्रेम की गजब कहानी: तीन साल के बेटे को दादा को सौंप महिला गयी प्रेमी के साथ।

दरभंगा: दरभंगा जिले में एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आयी है। एक शादीशुदा महिला को अपने …