डाकिया पर हुए जानलेवा हमला मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार।
दरभंगा: अलीनगर थाना क्षेत्र के नन्हकार निवासी डाकिया पंकज मिश्रा पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष विनय मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर स्थानीय गांव के इंद्रभूषण शर्मा, बिरौल थाना क्षेत्र फरदा निवासी मोहन सदा और बड़गांव थाना क्षेत्र बघरासी निवासी वार्ड सदस्य दिलीप शर्मा को पकड़ा। थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि कुछ माह पहले इंद्रभूषण शर्मा का अपने सगे भाई से घर बनाने को लेकर जमीनी विवाद हुआ था।

इस विवाद में कई ग्रामीण बुद्धिजीवी के साथ डाकिया पंकज मिश्रा भी पंच बने थे। पंचों ने जांच के बाद इंद्रभूषण शर्मा को दोषी पाया था। पंचों ने मिलकर समस्या का समाधान कराया था। फैसले से नाराज इंद्रभूषण शर्मा ने पंकज मिश्रा को जान से मारने की साजिश रची।

इंद्रभूषण ने अपने दूर के संबंधी दिलीप शर्मा की मदद से फरदा निवासी मोहन सदा को साथ मिलाया। फिर दोनों ने अंतरजिला गिरोह के चार शूटरों से संपर्क कर डेढ़ लाख रुपये में पंकज मिश्रा की हत्या की सुपारी दी।
लोक अदालत में 2040 मामलों का निष्पादन, 4 करोड़ 88 लाख 57 हजार 425 रुपया का समझौता।
दरभंगा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में शनिवार को र…