Home Featured मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने लोक अदालत को लेकर बैंक प्रतिनिधियों के साथ की बैठक।
2 weeks ago

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने लोक अदालत को लेकर बैंक प्रतिनिधियों के साथ की बैठक।

दरभंगा: अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम संगीता रानी ने 10 मई को न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर स्थानीय बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। बैठक में बैंक ऋण से संबंधित मामलों को अधिक से अधिक एवं बेहतर तरीके से सुलझाने पर विचार विमर्श किया गया।

Advertisement

एसीजेएम संगीता रानी ने अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत बैंक एवं ऋणधारकों के बीच सुलह समझौता करने का एक सुनहरा अवसर है। दोनों पक्षों को जटिल न्यायिक प्रक्रियाओं से बचाकर आसान और त्वरित न्याय उपलब्ध कराता है। बैंक एवं ऋणधारक दोनों आपस में समझौता कर मामले को समाप्त करा लें जो दोनों के लिए ही फायदेमंद है।

Advertisement

एसीजेएम श्रीमती रानी ने ऋणधारकों को नोटिस जारी करने, प्रचार प्रसार करने एवं आकर्षक छूट संबंधी योजनाओं को लागू करने की बात बैंक प्रतिनिधियों से कही। एसडीजेएम अनुराग तिवारी ने बताया कि न्यायालयों द्वारा भी सुलहयोग्य मुकदमों के पक्षकारों को नोटिस जारी किया जा रहा है।

Advertisement

पक्षकार हंसी-खुशी मुकदमों को समाप्त कराने में रुचि दिखा रहे हैं। बैठक में कृषि विकास शाखा एसबीआई के मुनीन्द्र कुमार, पीएनबी के रौशन कुमार, बैंक आॅफ इंडिया के मनीष कुमार व सेंट्रल बैंक के फहीमुल कादरी आदि मौजूद थे।

Advertisement
Share

Check Also

लोक अदालत में 2040 मामलों का निष्पादन, 4 करोड़ 88 लाख 57 हजार 425 रुपया का समझौता।

दरभंगा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में शनिवार को र…