विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक आयोजित।
दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारी कहा कि सभी मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधा रैम्प,बिजली, पेयजल, फर्नीचर, प्रतीक्षा कक्ष, शेड, शौचालय, मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता, पहुंच पथ की स्थिति आदि भौतिक सत्यापन करा लेने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित सभी मतदान केंद्रों का स्वयं भौतिक सत्यापन करें। सभी मतदान केंद्र पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। 10 मतदान केंद्रों पर एक सुपरवाइजर की नियुक्ति की जा रही है।

उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आज ही प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यो को पूर्ण पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ करना सुनिश्चित करें। उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध रहे। सभी पदाधिकारी कार्य योजना बनाकर कार्य करें। उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार द्वारा बताया गया कि 10 मतदान केंद्र को लेकर एक सुपरवाइजर बनाया जाएगा, सेक्टर पदाधिकारी को ही सुपरवाइजर बनाया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक 15 दिन पर बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप को लेकर बैठक करने को कहा, बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप की अहम भूमिका रहेगी। सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मतदान के महत्व के मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाएंगे।

बैठक में अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत,उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल उमेश कुमार भारती, डीसीएलआर बिरौल, बेनीपुर, प्रखंड विकास अधिकारी अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित थे।

दुष्कर्म मामले में तीन वर्ष कारावास सहित 25 हजार अर्थदंड की सजा।
दरभंगा: पॉक्सो कोर्ट दरभंगा के विशेष न्यायाधीश प्रोतिमा परिहार की अदालत ने एक नाबालिग के स…