ऑपेरशन के दौरान गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर की तोड़फोड़।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: शुक्रवार की देर शाम डीएमसीएच के मातृ शिशु अस्पताल में ऑपेरशन के दौरान एक गर्भवती महिला और उसके पेट मे पल रहे बच्चे की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ एवं हंगामा किया। परिजन डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। आक्रोशित परिजनों ने ऑपेरशन थियेटर सहित कई खिड़कियों एवं दरवाजों के शीशे तोड़ दिये। अंततः बेंता थाना की पुलिस ने पहुंचकर परिजनों को समझाबुझाकर मामले को शांत किया।

मृतक महिला की पहचान कमतौल थाना क्षेत्र के वरदाहा निवासी महबूब खान की 26 वर्षीय पत्नी शाहीना खातून के रूप में हुई है। उसका मायका नगर थानाक्षेत्र के वाजिदपुर में है।

बताया जाता है कि शाहीना की शादी करीब एक वर्ष पूर्व हुई थी। वह गर्भवती थी और लेबर पेन होने पर उसे परिजन दिन के करीब 2 बजे डीएमसीएच के गायनिक वार्ड यानि मातृ शिशु असपताल लेकर आये। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया और सही से ईलाज नहीं किया। डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला और उसके पेट के पल रहे बच्चे की मौत हुई है। इसी को लेकर परिजनों ने तोड़फोड़ और हंगामा किया।

घटना की सूचना पर पहुंची बेंता थाना की पुलिस को आक्रोशित परिजनों को शांत कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। परिजन डॉक्टरों पर एफआईआर की मांग कर रहे थे। पर इसके लिए जब उन्हें शव का पोस्टमार्टम कराने केलिए कहा गया तो वे शव लेकर चले गए।

वहीं अस्पताल प्रशासन ने ईलाज में किसी प्रकार की कोताही से साफ इंकार किया है। उन्होंने बताया कि महिला को शाम सवा छह बजे गंभीर हालत में लाया गया। उसे निजी अस्पताल से रेफर किया गया था। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत ऑपेरशन थियेटर में ले जाया गया। परंतु डॉक्टरों के अथक प्रयास के वाबजूद उसे बचाया नहीं जा सका।

शिक्षाविद् आलोक नाथ झा का असामयिक निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार।
दरभंगा: लंबी बीमारी से जूझ रहे लक्ष्य सिविल सेवा संस्था बंगाली टोला के निदेशक, शिक्षाविद व…