भीषण गर्मी के कारण सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को 25 जून तक बन्द रखने का आदेश।
दरभंगा: भीषण लू एवं गर्मी को देखते हुए जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में बारहवीं तक के सभी शिक्षण कार्य 17 जून से 25 जून स्थगित रखने का आदेश जारी किया गया है। रविवार को जारी जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय आदेश में निर्देशित किया गया है कि तदोपरांत 26 जून से 30 जून तक सभी विद्यालयों का संचालन प्रातःकालीन पाली में किया जाएगा।
ज्ञात हो कि गर्मियों की छुट्टी खत्म होने के उपरांत 17 जून से विद्यालय खुलने वाले थे। परंतु भीषण गर्मी एवं लू को देखते हुए 16 जून को जिला शिक्षा पदधिकारी द्वारा उक्त आशय का आदेश जारी किया गया है।
शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम को विफल करने में सरकार व प्रशासन नाकाम : माले।
दरभंगा: लोकसभा में प्रतिपक्ष ने नेता राहुल गांधी द्वारा शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम के तह…