Home Featured जाति आधारित जनगणना केलिए जिलास्तर पर दस कोषांगों का गठन।
October 10, 2022

जाति आधारित जनगणना केलिए जिलास्तर पर दस कोषांगों का गठन।

दरभंगा: बिहार में जाति आधारित गणना के लिए जिलास्तर पर दस कोषांगों का गठन किया गया है। जिलाधिकारी राजीव रौशन के आदेश जारी करते हुए जाति आधारित गणना को सफल एवं सुचारू संचालन के लिए 10 कोषांग का गठन किया गया है। सभी कोषांग के लिए वरीय, नोडल और सहायक नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। कार्मिक, प्रिटिंग, प्रशिक्षण, वित्तीय प्रबंधन कोषांग का वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता-सह-अपर प्रधान गणना पदाधिकारी राजेश झा राजा को प्रभार दिया गया है।

वहीं, सामग्री वितरण-वापसी, गणना कीट प्रबंधन, प्रचार-प्रसार कोषांग का वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार तथा आईटी कोषांग एवं अनुश्रवण कोषांग का वरीय प्रभारी पदाधिकारी डीडीसी अमृषा बैंस को बनाया गया है। उन्होंने आदेश दिया है कि विधि-व्यवस्था कोषांग सभी अनुमंडल पदाधिकारी गठित करेेंगे। कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को अपने-अपने आवंटित कोषांग के कार्य दायित्व को अच्छी तरह से पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि बिहार जाति आधारित गणना के लिए गठित 10 कोषांगों कार्मिक कोषांग, प्रिंटिंग कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री वितरण/वापसी कोषांग, गणना कीट प्रबंधन कोषांग, आईटी कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, वित्तीय प्रबंधन कोषांग, अनुश्रवण कोषांग तथा प्रचार-प्रसार कोषांग शामिल है।

Share

Check Also

शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम को विफल करने में सरकार व प्रशासन नाकाम : माले।

दरभंगा: लोकसभा में प्रतिपक्ष ने नेता राहुल गांधी द्वारा शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम के तह…