Home Featured एम्स को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा शुरू किए गए अनशन के पहले ही दिन मंच टूटा।
October 2, 2023

एम्स को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा शुरू किए गए अनशन के पहले ही दिन मंच टूटा।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: दरभंगा में एम्स बनाने की मांग को लेकर शोभन – एकमी बाइपास में सोमवार से शुरू हुए भाजपा के बेमियादी अनशन व महाधरना कार्यक्रम के दौरान उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कार्यक्रम का मंच टूट गया। उस समय दरभंगा के भाजपा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर के मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इसी के दौरान मंच अचानक भरभराकर ढह गया।

Advertisement

इस घटना के समय मंच पर बैठे दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, मधुबनी सांसद डॉ. अशोक यादव व नगर विधायक संजय सरावगी समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता बाल-बाल बच गए। मंच पर बैठे नेताओं को हल्की चोट लगी।

बताया जाता है कि मंच पर बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं के चढ़ जाने से यह हादसा हुआ। बेमियादी अनशन पर बैठे सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने एम्स के लिए 113 एकड़ जमीन शोभन बाइपास में कैबिनेट से पास करके दी है। ये जो जमीन दी गई है उसमें 24 किसानों ने डीएम के कोर्ट में केस दर्ज किया है। शेष 36 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर देने की बात कही गई है। एम्स बनाने के लिए भारत सरकार को 200 एकड़ जमीन चाहिए थी। मिट्टी भराकर बिजली-पानी के साथ जमीन देनी है। लेकिन, राज्य सरकार ने ऐसा नहीं किया।

Advertisement
Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…