काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं डाटा इंट्री ऑपरेटर, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाने की दी चेतावनी।
दरभंगा: अपनी मांगों को लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा लगातार आंदोलन जारी है। सभी ऑपरेटर अब काम बंद कर आंदोलन को तेज करने के मूड में दिख रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे अनिश्चिकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं।
इसी क्रम में बुधवार को तीसरे दिन भी डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार के समक्ष अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया। संघ के मीडिया प्रभारी मनीष कुमार आनन्द द्वारा बताया गया कि जिले में कार्यरत सभी बेलट्रॉन कर्मी द्वारा बुधवार को भी अपने-अपने कार्यालयों में अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि उनलोगों द्वारा सोमवार से ही कार्यालय में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया जा रहा है, इसके बावजूद भी सरकार द्वारा हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है, तो हम सभी राज्य स्तरीय संघ के आवाह्न पर 28 एवं 29 नवम्बर को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि फिर भी सरकार हमारी मांगों पर उचित विचार नहीं करती है, तो हम सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे।
अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।
दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हाद…