Home Featured भूतपूर्व सैनिकों की उपस्थिति में ‘वीरमणि’ का विमोचन
March 12, 2019

भूतपूर्व सैनिकों की उपस्थिति में ‘वीरमणि’ का विमोचन

दरभंगा कार्यालय:-पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों के प्रति एक कवि की भावांजलि के रूप में मैथिली कवि-कथाकार-साहित्यकार एवं भारत निर्वाचन आयोग के दरभंगा जिला के आइकॉन मणिकांत झा रचित मैथिली देश भक्ति गीत संग्रह ‘वीरमणि’ का विमोचन अनेक पूर्व सैनिकों द्वारा मंगलवार को किया गया।

एमएलएसएम कॉलेज के सभागार में आयोजित विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कर्नल विजय कांत झा उपस्थित हुए । जबकि विमोचन समारोह का विधिवत उद्घाटन  डॉ० बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सूबेदार सुधीर झा, पूर्व नौसैनिक तथा आकाशवाणी दरभंगा के पदाधिकारी रणधीर ठाकुर, डा० एडीएन सिंह, झारखंड मैथिली मंच रांची से आए जयंत कुमार झा ,पूर्व आर्मी ईएमई अमर किशोर झा, मैथिली साहित्यकार पंडित विष्णु देव झा विकल व राजनीतिक चिंतक प्रो जितेंद्र नारायण आदि ने मंच को सुशोभित किया। मैथिली साहित्य जगत में हास्य- व्यंग्य सम्राट के रूप में विख्यात जय प्रकाश चौधरी ‘जनक’ के संचालन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता एमएलएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ विद्यानाथ झा ने की। विमोचन समारोह में वक्ताओं ने अमर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप मणिकांत झा रचित इस रचना संग्रह की जमकर तारीफ करते हुए सातों कोटि मैथिलों की ओर से इसे सच्ची श्रद्धांजलि करार दिया। वक्ताओं ने मणि श्रृंखला के अट्ठारह पुष्पों के निरंतर प्रकाशन के लिए महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के चेयरमैन हीरा कुमार झा को भी धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान भूतपूर्व सैनिकों एवं आकाशवाणी दरभंगा के कलाकारों द्वारा ‘वीरमणि’ पुस्तक से की गई गायकी लोगों के विशेष आकर्षण के केंद्र में रही। समारोह में आकाशवाणी दरभंगा के गायक दीपक कुमार झा, डॉ सुषमा झा सहित पूर्व मुखिया जीव कांत मिश्र ने भी अपनी प्रस्तुति दी। वेद ध्वनि कुमार गंधर्व ने किया। कार्यक्रम में पूर्व मुखिया राम कुमार झा, विनोद कुमार झा, अशोक मिश्र, राकेश मिश्रा, विजय कांत झा, प्रवीण कुमार झा , प्रकाश चौधरी, विनोद कुमार सिंह, मणि भूषण राजू, आशीष चौधरी, दिनेश झा, डॉ गणेश कांत झा, राजीव सिंह ठाकुर, नीतीश सौरभ, संतोष झा, नीलम झा, उषा चौधरी, मूंबई से आए जय माधव झा, प्रेम चंद्र झा, पंकज झा आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…