सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, पति गंभीर।
दरभंगा: जिले के मोरो थाना क्षेत्र के बसुआरा में बीती रात हुए सड़क हादसे में पति पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। परिजनों द्वारा दोनों को डीएमसीएच पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों में महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि पति का ईलाज डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में चल रहा है। मृतक महिला 55 वर्षीय प्रमिला मिश्रा पेशे से शिक्षिका थी तथा बसुआरा में ही पदस्थापित थी। जबकि उसके पति 61 वर्षीय उमेश कुमार मिश्रा गंभीर से जख्मी हो गए। दोनों मोरो थानाक्षेत्र के बसुआरा निवासी बताये जाते हैं।

बताया जाता है कि देर रात दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। इसी क्रम में बिशनपुर सढ़वाड़ा रोड में बसुआरा पेट्रोल पंप के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया। इस दुर्घटना में दोनों पति पत्नी लहूलुहान हो कर गिर गए।

किसी प्रकार घटना की सूचना मिलने पर परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने दोनों को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में पहुंचाया जहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं जख्मी उमेश मिश्रा का ईलाज फिलहाल डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में चल रहा है।

अपहृत बालक को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर किया बरामद।
दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र के बस्तवाड़ा गांव से रविवार शाम अगवा हुए संजय राम के एक वर्षीय प…