Home Featured सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, पति गंभीर। 
3 weeks ago

सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, पति गंभीर। 

दरभंगा: जिले के मोरो थाना क्षेत्र के बसुआरा में बीती रात हुए सड़क हादसे में पति पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। परिजनों द्वारा दोनों को डीएमसीएच पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों में महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि पति का ईलाज डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में चल रहा है। मृतक महिला 55 वर्षीय प्रमिला मिश्रा पेशे से शिक्षिका थी तथा बसुआरा में ही पदस्थापित थी। जबकि उसके पति 61 वर्षीय उमेश कुमार मिश्रा गंभीर से जख्मी हो गए। दोनों मोरो थानाक्षेत्र के बसुआरा निवासी बताये जाते हैं।

Advertisement

बताया जाता है कि देर रात दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। इसी क्रम में बिशनपुर सढ़वाड़ा रोड में बसुआरा पेट्रोल पंप के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया। इस दुर्घटना में दोनों पति पत्नी लहूलुहान हो कर गिर गए।

Advertisement

किसी प्रकार घटना की सूचना मिलने पर परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने दोनों को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में पहुंचाया जहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं जख्मी उमेश मिश्रा का ईलाज फिलहाल डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में चल रहा है।

Advertisement
Share

Check Also

अपहृत बालक को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर किया बरामद।

दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र के बस्तवाड़ा गांव से रविवार शाम अगवा हुए संजय राम के एक वर्षीय प…