Home Featured प्रशासन द्वारा परेशान न करने सहित अन्य मांगों को लेकर फुटपाथ दुकानदार संघ ने की प्रेस वार्ता।
June 3, 2019

प्रशासन द्वारा परेशान न करने सहित अन्य मांगों को लेकर फुटपाथ दुकानदार संघ ने की प्रेस वार्ता।

दरभंगा: लहेरियासराय सरकारी बस स्टैंड परिसर में पूर्व पीपी कौशर इमाम हाशमी की अध्यक्षता में सोमवार को फुटपाथ दुकानदार संघ का प्रेस वार्ता आयोजन किया गया। संयोजक रामकुमार मल्लिक ने प्रेस वार्ता में मांग पत्रों के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग किया कि दरभंगा शहर के अंतर्गत जितने भी फुटपाथ दुकानदार है, उन्हें अस्थाई तौर पर दुकान लगाने दिया जाए जिससे जीवन यापन हेतु चलने की व्यवस्था बनी रहे। प्रशासन के द्वारा फुटपाथ दुकानदारों को अनावश्यक रूप से परेशान नही किया जाये। फुटपाथ दुकानदारों को प्रशासन द्वारा यथासंभव सुविधा मुहैया कराए ताकि वह अपने जीवन यापन हेतु दुकान चला सके। फुटपाथ दुकानदारों को सरकार द्वारा सरकारी सहायता में प्राथमिकता दी जाए एवं प्रशासन द्वारा फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे कराकर उन्हें प्रमाण पत्र जारी करे क्योकि लगभग 10 हजार से ज्यादा फुटपाथ दुकानदार शहर में है जो अपने परिवार का पालन पोषण फुटपाथ पर दुकान चलाकर करते हैं। प्रशासन द्वारा शहर के बीके रोड स्थित दुकान हेतु फुटपाथ दुकानदारों से आवेदन लिया गया था। अतः उक्त विषय वस्तु पर संज्ञान लेकर अविलम्ब अमल में लाया जाए। प्रशासन में प्रतिनियक्त कुछ व्यक्तियों द्वारा शहर में जगह-जगह फुटपाथ दुकानदारों से अवैध वसूली भी डरा धमका कर किया जाता है जिस पर रोक लगाई जाए। उक्त मांगों पर जिला प्रशासन द्वारा अभिलंब संज्ञान लिया जाए नहीं तो सभी फुटपाथ दुकानदार उग्र आंदोलन करेंगे।
इस प्रेस वार्ता में शामिल सचिव श्याम कुमार सिंह, राकेश कुमार, विपिन कुमार सिंह, नीलम देवी, राजकुमार साहू आदि सहित दर्जनों फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…