बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में बिछ चुका है सड़कों का जाल : विधायक।
दरभंगा: बेनीपुर विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ चुका है और बचे कुछ सड़कों का भी 6 माह के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्पष्ट निर्देश है किस भी गांव, टोले, मोहल्ला एवं बसावट को मुख्य सड़कों से जोड़ते हुए राजधानी की यात्रा 6 घंटे में सुलभ संपन्न होनी चाहिए।

वे शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के सज्जनपुरा गांव से इटवा शिवनगर पथ निर्माण विभाग के सड़क तक नव निर्मित पथ का लोकार्पण कर रहे थे। इस दौरान विधायक श्री चौधरी ने कहा कि ग्रामीण सड़कों के साथ-साथ एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड को जोड़ने वाली यह सड़क अत्यंत ही उपयोगी साबित होगी, जब ग्रामीण मुख्य सड़क से जुड़ सकेंगे। इसका निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क उन्नयन योजना के तहत एक करोड़ 90 लाख की लागत से कराई गई है।

इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय भाग 2 के तहत स्पष्ट घोषणा की थी, प्रत्येक गांव , मोहल्ले एवं टोले को मुख्य सड़क से जोड़ते हुए 6 घंटे के अंदर राजधानी पटना का यात्रा सुलभ किया जाना है, जो आज शत-प्रतिशत सरकार हो रहा है। वर्तमान सत्र में ही बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चार दर्जन से अधिक ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य किया गया है और निर्माण कार्य चल रही है। साथ ही पथ निर्माण विभाग के अधीनस्थ सभी सड़कों का दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है।

शेष बचे सड़कों का भी निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ कर दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दो दशक पूर्व जो न्याय के साथ विकास की यात्रा प्रारंभ की गई वह अनवरत जारी है और आप लोगों का सहयोग इसी तरह कायम रहा, तो आगे भी और द्रूत गति से विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह व संचालन पप्पू सिंह ने की। मौके पर बेनीपुर प्रमुख चौधरी मुकुंद राय, सज्जनपुरा मुखिया कुन्दन सिंह, राधा चरण सिंह, बिरौल जदयू अध्यक्ष कामरान खां, अभय कुमार झा,मनोज सहनी, संतोष मंडल, शुशील साह, सांतनु सिंह, अंशु राय, अंकित झा, वैद्यनाथ प्रसाद बैजू, लालबाबू झा, राम उदगार यादव, शिवम झा, मनोज सिंह,संतोष साह, मनोज सिंह, मो. फिरोज, जितेन्द्र साह, राजाराम यादव, महेंद्र राम, मुरारी प्रसाद सिंह, अजीत साह, प्रवेश सदा, भोला पासवान, बलराम राम, उजागर पासवान, रंजीत राम आदि उपस्थित थे।
गुम हुए मोबाइल ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस दिनों के अंदर बरामद।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को 10 दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बर…