Home Featured दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा हिंदी दिवस समारोह का किया गया आयोजन।
September 14, 2019

दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा हिंदी दिवस समारोह का किया गया आयोजन।

दरभंगा: दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित बीएड नियमित में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर छात्रों को हिंदी में अपनी मौलिक रचनाओं को प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया था । इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । छात्रों ने अपने उदगार व्यक्त करते समय यह भी चिन्हित करने का प्रयास किया कि 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस एक कर्मकांड के रूप में न मनाया जाय। बल्कि इसे आत्मसात करने का प्रयास किया जाए । जिन छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति को अधिक सराहा गया उनमें पूजा कुमारी, शिखा कुमारी, शंकरानंद पाठक, राजदा मैमून, कुमारी अनुराधा, अंकित कुमार एवं कैलाश आनंद की रचनाएँ थीं । अंत में विभागाध्यक्ष डॉ अरविन्द कुमार मिलन ने कहा कि यदि हिन्दी के प्रति थोड़ी-सी भी विरक्ति हुई है तो उसका मुख्य कारण हिन्दी में तत्सम शब्दों के अधिक-से-अधिक प्रयोग करने की प्रवृत्ति है । जब हिंदी भाषा में जन भाषा के शब्दों का प्रयोग होगा तथा इसे मानकीकरण की कठोर संरचना से बाहर निकाला जाएगा तो हिन्दी स्वयं ही जन भाषा बन जाएगी और इसके संरक्षक आम जन होंगे न कि डिग्री प्राप्त उदासीन लोग । तभी हिन्दी दिवस सफल एवं सार्थक होगा । मंच संचालन द्वितीय वर्ष के मिंटू कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन निधि वत्स ने किया । इस अवसर पर बीएड नियमित के शिक्षक एवं छात्रगण उपस्थित रहे ।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…