छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही लागू हुई आदर्श आचार संहिता।
दरभंगा: विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की घोषणा होते ही विश्वविद्यालय परिसर में चहल कदमी बढ़ गई है। चुनाव तारीख की घोषणा होते ही पूर्व के छात्रसंघ कमेटी भंग हो गई है।छात्र संघ चुनाव 2019-20 की तिथि निर्धारित कर चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई। इसमें निर्वाचन संबंधी बंदोबस्त व विमर्श का विचार होगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में दो चरणों में छात्र संघ चुनाव होंगे। वहीं विश्वविद्यालय मुख्य चुनाव पदाधिकारी चंद्रभानु सिंह ने अधिसूचना प्रपत्र जारी करते हुए कहा है कि महाविद्यालय विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं एवं छात्र संगठन द्वारा आयोजित या प्रायोजित सभी तरह के कार्यक्रम 5 दिसंबर 2019 तक प्रतिबंधित रहेंगे। महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर रोक नहीं रहेगा। उक्त तिथि तक परिसर में चिन्हित स्थानों से परे पोस्टर धरना एवं प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा।
एक दशक बाद जिला परिषद को मिला जेई, जिप अध्यक्ष ने सौंपा नियुक्ति पत्र।
दरभंगा: गुरुवार को दरभंगा जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष सीता देवी ने जिला परिषद के अ…