Home Featured पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत लोजपा ने किया विश्वविद्यालय मुख्यालय पर प्रदर्शन।
September 14, 2019

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत लोजपा ने किया विश्वविद्यालय मुख्यालय पर प्रदर्शन।

दरभंगा:शनिवार को लोजपा की पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सात सूत्री मांगों के समर्थन में विश्वविद्यालय मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन दिया गया ।धरना का नेतृत्व जिला लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष गगन कुमार झा ने किया।धरना पर बैठे लोगों ने मुख्य द्वार पर कुलपति का घेराव किया गया।लोजपा जिला अध्यक्ष ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि दूरस्थ शिक्षा में विज्ञान विषयों के प्राध्यापकों की अविलंब नियुक्ति की जाए। सभी महाविद्यालयों में नामांकित छात्रों के अनुपात में प्राध्यापकों की तत्क्षण नियुक्ति की जाए । सभी महाविद्यालयों में पुस्तकालय सहायक की नियुक्ति की जाए। सभी महाविद्यालयों में स्पोर्ट्स एक्टिविटी को संचालित करने के लिए पीटीआई की अविलंब नियुक्ति की जाए।
विज्ञान के विषयों में प्रायोगिक वर्गों के सफल संचालन हेतु प्रयोगशाला प्रभारी की नियुक्ति की जाए।
तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए।
पूर्व से कार्यरत आउट सोर्स कर्मचारियों को स्थाई किया जाए।
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राम कुमार झा ने कहा कि विगत 10 वर्षों में विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीजी शिक्षण महाविद्यालय एवं अंगी भूत महाविद्यालय में छात्रों के नामांकन में 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई है दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि 30 वर्ष पूर्व जो पद स्वीकृति हुई थी ।उसके बाद से नए पदों का सृजन नहीं हुआ है ।पूर्व से स्वीकृति पदों में ने 60 प्रतिशत पद रिक्त हैं। विडंबना यह है कि प्रशासन के उच्च पदों पर बैठे हुए व्यक्ति गुणवत्ता पूर्व शिक्षा की चर्चा तो करते हैं जो निंदनीय और हास्यास्पद हैं। विश्वविद्यालय शिक्षा का उच्चतम शिक्षण संस्थान है जहां से पीजी, पीएचडी,डीएलटी  की उपाधि दी जाती हैं ।वर्तमान में विश्वविद्यालय प्रमाण पत्र वितरण का केंद्र बनकर रह गया है। मांगों को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी कटिबद्ध हैं और इन मांगों को लेकर लोजपा कई वर्षों से आंदोलनरत हैं ।सभा को राकेश कुमार, छोटू तिवारी, रुबान खेद ,साबू खान, रोहित मिश्रा ,राजीव कुमार झा, डॉक्टर भारतेंदु यादव ,गौतम कुमार, नरेश यादव ,गौरव कुमार झा ,छात्र नेता उत्तम कुमार झा ,रोशन कुमार झा, मो. आलम, आशुतोष झा ,रंजन यादव, विक्रम मंडल ,इमरान ,चंदन कुमार, विजय कुमार ,नवल यादव आदि लोग उपस्थित थे ।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…