सदर एसडीओ से वार्ता के बाद एमएसयू का धरना समाप्त।
दरभंगा: मिथिला स्टूडेंट यूनियन हायाघाट इकाई की ओर से प्रखंड मुख्यालय पर 11 सूत्री मांगों को लेकर पिछले दो दिनों से चला आ रहा भूख-हड़ताल गुरुवार की तीसरे दिन सकारात्मक वार्ता के बाद खत्म हो गया। बीडीओ राकेश कुमार और सदर एसडीओ से अनशनकारियों को हुई सकारात्मक वात्र्ता रंग लाई। इस दौरान बीडीओ ने अभिजीत कश्यप व कुणाल को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया। इससे पूर्व अनशनकारियों के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर चौधरी ने कहा कि एमएसयू की 11 सूत्री मांगों में आनंदपुर, सुरहाचट्टी, चंदनपट्टी, हायाघाट बाजार में सार्वजनिक शौचालय, प्लस टू प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल आनंदपुर स्थित सड़क निर्माण का स्थाई निदान करने, पंचायतों में बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्रों को चालू करने, बंद पड़े स्टेट बोरिग जल्द चालू करने, हायाघाट मुख्य बाजार से स्टेशन जाने वाली सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने, अशोक पेपर मिल चालू करने, सात निश्चय योजना की जांच करने, नाली-सड़क निर्माण आदि मांगों को प्रशासन समय रहते पूरा नहीं करती है तो आगे भी यह लड़ाई जारी रहेगी।चंदन कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित सभा को अभिनाश भारद्वाज, अमित ठाकुर, नीतीश प्रकाश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार झा, कृष्णकांत चौधरी उर्फ रमणजी, मुलायम सिंह यादव, नरेश यादव, मणिकांत झा, अनिश, रौशन पासवान, अमरजीत पासवान, गणेश चौधरी आदि ने संबोधित किया।
भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ा आस्था का सैलाब।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागव…