Home Featured विधिक सेवा प्राधिकार की प्रभारी सचिव ने किया मंडल कारा का औचक निरीक्षण।
1 week ago

विधिक सेवा प्राधिकार की प्रभारी सचिव ने किया मंडल कारा का औचक निरीक्षण।

दरभंगा: दरभंगा व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की प्रभारी सचिव आरती कुमारी ने मंगलवार को मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया।

Advertisement

उन्होंने कारा में बंदियों से मिलकर उनके भोजन, पेयजल, रहन-सहन, स्वास्थ्य सुविधाओं आदि का जायजा लिया। महिला एवं पुरुष वार्ड में बंदियों के रहने की व्यवस्था एवं साफ-सफाई को देखा। साथ ही रसोई में भोजन की गुणवत्ताव एवं चिकित्सालय में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति, उपलब्ध दवाओं एवं चिकित्सा उपकरणों आदि के संबंध में कारा अधीक्षक स्नेहलता से जानकारी ली।

Advertisement

सचिव ने कारा स्थित जेल लीगल एड क्लिनिक की कार्यशैली की भी पड़ताल की तथा जेल विजिटिंग अधिवक्ता लीगल एड डिफेंस असिस्टेंट अंकुर प्रिया एवं पिंकू कुमार यादव को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। मौके पर कारा उपाधीक्षक नारायण हिमांशु, सहायक अधीक्षक सुमित कुमार व फरहत परवीन मौजूद थे

Advertisement
Share

Check Also

बहनोई ने की थी साले की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरभंगा: जिले के जाले थाना की पुलिस को हत्या के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस हत्या…