डांसर की मौत मामले में शादी से ठीक पहले दूल्हे और उसके पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दरभंगा: शादी की सारी तैयारी हो चुकी थी। दुल्हन और दूल्हा पक्ष के सभी लोग तैयारियों के अंतिम चरण में थे। ऐसे में शादी से ठीक पहले पुलिस पहुंचती है और दूल्हे तथा दूल्हे के पिता को गिरफ्तार कर लेती है। पूरा का पूरा मानल किसी हिंदी फिल्म के सीन की तरह दिखता है। लोग हक्के बक्के रह जाते हैं। आखिरकार एक बेमतलब के दिखावे के कारण कई परिवार उजड़ गए।

दरअसल, मामला जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा में हल्दी कार्यक्रम के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में डांसर शानू खान की मौत से जुड़ा है। शादी के मौके पर हर्ष फायरिंग में स्टेज पर नाच रही मुजफ्फरपुर की नर्तकी सानू खान के गोली लगने से हुई मौत के मामले के मुख्य आरोपी दुल्हा एवं उसके पिता को थानाध्यक्ष संदीप कुमार पॉल ने गिरफ्तार कर लिया है।

बताते चले कि जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव में बीते 19 अप्रैल की देर रात हर्ष फायरिंग में नर्तकी सानू खान की मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। तकनीकि सेल के सहयोग से दोनो पिता-पुत्र को मुजफ्फरपुर जिला के बेनीबाद थानांतर्गत डीह कोदई गांव से बीते सोमवार 21 अप्रैल की रात को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में मंगलवार को दरभंगा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

सिटी एसपी ने किया थानाध्यक्ष और एसडीपीओ के साथ मासिक अपराध बैठक।
दरभंगा: नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने पुलिस कार्यालय में मासिक अपराध बैठक की। जिसम…