Home Featured दरभंगा में वार्ड 21 से हुआ आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का शुभारंभ।
2 weeks ago

दरभंगा में वार्ड 21 से हुआ आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का शुभारंभ।

दरभंगा: आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी नगर निकाय में किया। इसी के तहत दरभंगा नगर निगम के वार्ड न 21 से इसकी शुरुआत हुई। इस मौके पर भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी, उप महापौर नाजिया हसन, नगर आयुक्त राकेश गुप्ता, वार्ड 21 के पार्षद नवीन सिन्हा एवं एक दर्जन पार्षदगण मौजूद थे।

Advertisement

इसको लेकर हरिबोल तालाब परिसर में वार्ड सभा का आयोजन हुआ, जिसमें आमजन ने अपनी बात रखी, समस्याओं को बताया। नगर निगम की योजनाओं से लेकर, पानी, अतिक्रमण इत्यादि पर कई लोगों ने सवाल रखा, जिसका जवाब मंत्री, नगर आयुक्त और पार्षद ने दिया।

Advertisement

इस कार्यक्रम में पधारने पर वार्ड पार्षद ने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया। आम सभा में मंत्री ने किसी तीन योजनाओं की स्वीकृति और इसपर 4 माह में कार्यारंभ का आश्वाशन दिया।

Advertisement

बताते चलें कि यह कार्यक्रम हर वार्ड में 22 जून तक आयोजित होना है। मंगलवार को वार्ड 21 से इसकी शुरुआत हुई।

Advertisement
Share

Check Also

अठारह बच्चों का एक साथ हुआ उपनयन संस्कार, मंगलगान से गूंजा मंदिर परिसर।

दरभंगा: पटोरी, गोदाईपट्टी, मोरो, अरैला व रुपौली पंचायत के सीमाक्षेत्र पर स्थित मां सिंहासन…