नामांकन को लेकर समहारणाल परिसर के दोनो तरफ लगाये ड्राप गेट, नही प्रवेश करेंगे वाहन।
देखिये वीडियो भी।
देखिये वीडियो भी
दरभंगा: जिले में भयमुक्त चुनाव कराने के लिए पुलिस ने चार शातिर बदमाशों पर सीसीए-12 के तहत कार्रवाई की है। जिला पदाधिकारी को अंतिम निर्णय लेने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इन अपराधियों के प्रस्ताव में जो फीडबैक दिया गया है। उससे यह स्पष्ट है कि चारों बदमाशों पर सीसीए-12 के तहत कार्रवाई होना तय है। अगर ऐसा होता है तो उन लोगों को छह से एक वर्ष तक सलाखों के पीछे रहना होगा। नगर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि चुनाव दौरान इन बदमाशों के जेल में रहने से मतदाता निर्भिक होकर मतदान करेंगे। नगर एसपी ने बताया कि पूर्व में 31 बदमाशों को जिला बदर करने के लिए सीसीए-3 के तहत कार्रवाई की गई है। उसमें 23 और बदमाशों पर कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही जिले के 17 अपराधियों के विरुद्ध डोसियर खोलने का प्रस्ताव विभिन्न थानों से भेजा गया है।
2 अप्रैल से शुरू हो रहे नामांकन को लेकर समहारणाल रोड में दोनो किनारे पर ड्राप गेट बनाये गए हैं जिनके अंदर किसी प्रकार के वाहनों का प्रवेश नही होगा। इस दौरान पूरे परिसर में धारा 144 लागू रहेगी। नामांकन केलिए आने वाले प्रत्याशी चुनाव केलिए लागू मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का पालन करेंगे।
अजब प्रेम की गजब कहानी: तीन साल के बेटे को दादा को सौंप महिला गयी प्रेमी के साथ।
दरभंगा: दरभंगा जिले में एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आयी है। एक शादीशुदा महिला को अपने …