विसर्जन के दौरान हुई चाकूबाजी में तीन गम्भीर, आरोपी की भी लोगों की जमकर धुनाई।
दरभंगा: जिले में सोमवार की शाम जगह जगह सरस्वती पूजा का विसर्जन पुलिस की निगरानी में सुरक्षा पूर्वक किया गया। परंतु सुरक्षा लाख हो, आपराधिक मंशा रखने वाले आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे ही देते हैं। ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है कमतौल थाने क्षेत्र के माधोपट्टी पंचायत के गंज रघौली गांव में, जहाँ सोमवार की देर शाम सरस्वती पूजा के विसर्जन दौरान मारपीट हुई। इस बीच तीन युवकों को चाकू घोंप दिया गया। तीनों को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इधर, बदले के भाव से लोगों ने आरोपित को जमकर धुनाई कर दी। उसे भी कुछ देर बार नाजुक स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, चारों बोलने की स्थिति में नहीं है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों को भी घटना की जानकारी नहीं है। बताया जाता है कि चाकू से घायल गांव के शिवन मुखिया के पुत्र रामललित मुखिया, स्व. झींगुर पासवान के पुत्र नरेश पासवान और धनेश्वर राय के पुत्र नागेंद्र राय को गांव के ही अशोक कुमार यादव के पुत्र चंदन कुमार ने अचानक चाकू घोंप दिया और फरार हो गया। तीनों को गंभीर स्थिति में गांव के लोगों ने टेंपो से लादकर डीएमसीएच में भर्ती कराया।इसके बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए और आरोपित चंदन को फोनकर बुलाया। इसके बाद उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
अंग्रेजो ने हिन्दू और मुसलमानों को धार्मिक स्तर पर बांटा: दीपांकर भट्टाचार्य।
दरभंगा: आइसा, आरवाईए एवं दरभंगा नागरिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम स्वतंत्रता संग्र…