Home Featured सोमवार को सिद्दिकी सहित चार प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र।
April 8, 2019

सोमवार को सिद्दिकी सहित चार प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र।

देखिए वीडियो भी

देखिये वीडियो भी।

दरभंगा कार्यालय:-14- दरभंगा संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन हेतु सोमवार को अब्दुल बारी सिद्दिकी ने राजद से अपना पर्चा दाखिल किया।
श्री सिद्दिकी ने 4 सेट में नामांकन किया है। उनके प्रस्तावक अशोक कुमार पोद्दार, मो0 तारिक सफी, जय किशोर यादव एवं संजय कुमार सिंह है। इनके अलावा अमर जी पासवान, ग्राम- गोढ़िया थाना- बहादुरपुर निर्दलीय ने दो सेट में, मो0 मुख्तार, ग्राम- तारालाही, बहुजन समाज पार्टी ने दो सेट में एवं संजीव कुमार झा, साधनगर – पालम काॅलोनी, नई दिल्ली ने पूर्वाचल जनता पार्टी (सेक्यूलर) से दो सेट में नामांकन किया है। इसके पूर्व गोपाल जी ठाकुर ने आज पुनः दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है।

Share

Check Also

लोक अदालत में 2040 मामलों का निष्पादन, 4 करोड़ 88 लाख 57 हजार 425 रुपया का समझौता।

दरभंगा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में शनिवार को र…