Home Featured 95 अपराधियों के विरूद्ध सी.सी.ए. के तहत कार्रवाई।
April 10, 2019

95 अपराधियों के विरूद्ध सी.सी.ए. के तहत कार्रवाई।

दरभंगा कार्यालय :-लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने तथा भयमुक्त वातावरण में मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गैर-कानूनी गतिविधियों में संलिप्त/आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
निर्वाचन कार्य में गड़बड़ी फैलाने की आशंका के मद्देनजर 95 आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध सी.सी.ए. के तहत कार्रवाई करने हेतु पुलिस द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है। जिसमें से अबतक जिला दण्डाधिकारी द्वारा 31 के विरूद्ध सी.सी.ए. का ऑर्डर पारित कर दिया गया है। जिले के सभी थाना एवं एफ.एस.टी./एस.एस.टी. के द्वारा वाहनों की सघनता से जाँच कर गैर-कानूनी आवाजाही पर निगरानी रखी जा रही है। वाहनों की जाँच में वाहन मालिकों से अबतक 34 लाख 13 हजार 900 रूपया वसूली हुई है। वहीं पुलिस के द्वारा 21,475 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। आपराधिक प्रवृत्ति के 7127 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारंट निर्गत किया गया है। कुल 15,916 व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है, जिसमें से 4993 व्यक्तियों से बंध पत्र भरवाया गया है। कुल 258 भेद्द टोले की पहचान हुई है। वहीं 884 व्यक्ति ऐसे चिन्ह्ति किये गए हैं जिसके द्वारा गड़बड़ी फैलाये जाने की आशंका है। उक्त सभी 884 व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। जिले के अनुज्ञप्ति प्राप्त शस्त्रधारकों के 1097 शस्त्रों का सत्यापन किया गया। जिसमें से 342 शस्त्र को शस्त्रधारकों से जमा करा लिया गया है। वहीं 62 शस्त्रधारकों के अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया गया है।

Share

Check Also

अपहृत बालक को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर किया बरामद।

दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र के बस्तवाड़ा गांव से रविवार शाम अगवा हुए संजय राम के एक वर्षीय प…