Home Featured नलजल की धीमी गति पर डीएम ने जतायी नाराजगी, 10 की जगह 200 कनेक्शन प्रतिदिन देने का निर्देश।
June 17, 2019

नलजल की धीमी गति पर डीएम ने जतायी नाराजगी, 10 की जगह 200 कनेक्शन प्रतिदिन देने का निर्देश।

दरभंगा : दरभंगा जिला में जारी जल संकट के निदान हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर पर दौर चलाया जा रहा है। आज लोक स्वास्थ्य विभाग के अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता, नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, एस.डी.ओ., डी.सी.एल.आर. आदि के साथ एक अहम बैठक कर मौजूदा जल संकट के निदान हेतु जल संकट प्रबंधन पर विचार विमर्श किया गया और संबंधित अधिकारियों को कार्य की गति तेज करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने हर घर नल जल योजना के तहत वाटर पाइप लाइन बिछाने के कार्य की गति तेज करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रगति अत्यंत कम है। जिलाधिकारी ने इस पर घोर चिंता व्यक्त किया गया और इसमें तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। नगर में जलापूर्ति योजना को और तेजी से क्रियान्वित करने हेतु बुडको के अभियंता को सख्त निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा की अभी बुडको द्वारा प्रतिदिन मात्र 10 कनेक्शन दिया जा रहा है, जो अत्यंत कम है। बुडको को कार्य की गति बढ़ाकर प्रतिदिन 200 कनेक्शन देने का निर्देश दिया गया । समीक्षा में पाया गया की 75 किलोमीटर के लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक मात्र 3 किलोमीटर तक ही कार्य हुआ है। जिलाधिकारी ने जल संकट को देखते हुुए समस्याग्रस्त वार्डों में टेंकर से पानी की आपूर्ति जारी रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने बताया की हिट वेव को देखते हुए विभाग द्वारा दरभंगा को 2 वाटर ए.टी.एम.की आपूर्ति हुई हो जो मोबाइल रहकर कल से घूम-घूम कर पानी की आपूर्ति करेगा।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…