Home Featured कर्तव्यहीनता के आरोप में लिपिक को किया गया बर्खास्त।
October 11, 2022

कर्तव्यहीनता के आरोप में लिपिक को किया गया बर्खास्त।

दरभंगा: कर्तव्यहीनता के आरोप में लिपिक दुर्गानंद आचार्य को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा यह कारवाई की गयी है। लिपिक श्री आचार्य वर्तमान में कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में पदस्थापित हैं।

बताया जाता है कि श्री आचार्य पर बहेड़ी प्रखंड में नाजिर के पद पर रहते हुए निर्देश के बावजूद रोकड़ बही का संधारण नहीं करने, अनाधिकृत रूप से लगातार कार्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण कार्यालय का काम बाधित होने एवं वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्राप्त आवंटन के विरुद्ध राशि के निकासी में कठिनाई होने पर पूछे गये स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने तथा निर्देश दिए जाने के बाबजूद बहेड़ी प्रखंड के नजारत का प्रभार नहीं देने का आरोप जांच में सही साबित होने के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की गयी है। इसकी सूचना पूर्वी बीडीओ को देते हुए श्री आचार्य की सेवा पुस्तिका में दंड की प्रविष्टि करना सुनिश्चित करने, आदेश की प्रति श्री आचार्य को तामिला कराने तथा इसका प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।

Advertisement

इस संबंध में पूर्वी बीडीओ किशोर कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी का पत्र अभी प्राप्त नहीं हुआ है। पत्र प्राप्ति के बाद दिए गए निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।

Share

Check Also

लोक अदालत में 2040 मामलों का निष्पादन, 4 करोड़ 88 लाख 57 हजार 425 रुपया का समझौता।

दरभंगा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में शनिवार को र…